Jabalpur news: दोस्ती में दरार का खौफनाक अंजाम, इंजीनियरिंग छात्रा ने सहेली पर फेंका तेजाब


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
नर्मदा घाटी के गोरीघाट थाना क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को दहशत में डाल दिया। बीती रात एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने मामूली नाराज़गी के चलते अपनी ही पक्की सहेली पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब हमले में पीड़िता बुरी तरह झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्रा ईशिता साहू और पीड़िता श्रद्धा दास के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों एक ही कॉलोनी में पड़ोसी थीं और अक्सर साथ वक्त बिताया करती थीं। लेकिन बीते एक महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, जिससे ईशिता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। इसी मनोवैज्ञानिक तनाव ने उसे हिंसक कदम उठाने के लिए उकसाया।

नाराजगी, जो तेजाब बनकर बरसी


तेजाबी हमले की शिकार 23 वर्षीय श्रद्धा दास बीबीए की छात्रा है, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थी। तेजाब से हमला होते ही वह बुरी तरह चीख पड़ी और स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, श्रद्धा के चेहरे और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही गोरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्रा ईशिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ईशिता को इस बात से गहरी ठेस पहुंची थी कि श्रद्धा ने उससे बात करना बंद कर दिया था और दूरी बना ली थी। लेकिन क्या यह नाराजगी इतनी गहरी थी कि वह तेजाब जैसे अमानवीय कृत्य तक जा पहुंचे, यह अभी जांच का विषय है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post