भोपाल की पुट्ठा फैक्ट्री में लगी भीषण आग: 12 घंटे तक सुलगती रही लपटें, 50 से ज्यादा दमकलें लगीं, बस्ती खाली कराई गई

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार शाम लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आदर्श नगर स्थित वरुण इंटरप्राइजेज की पुट्ठा (पेपर गत्ता) बनाने वाली फैक्ट्री में शाम करीब 7 बजे भीषण आग लग गई, जो लगातार 12 घंटे तक सुलगती रही। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार सुबह 7 बजे तक भी फैक्ट्री से धुआं उठता रहा।

रविवार की छुट्टी के चलते फैक्ट्री बंद थी, लेकिन जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग ने तुरंत मोर्चा संभाला। झुग्गी बस्ती से आग न फैले, इसके लिए पहले वहां मोर्चा संभाला गया और तत्काल बस्ती खाली कराई गई। रात भर चली मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन पुट्ठों और कागज के रोल के कारण आग बार-बार सुलगती रही।

50 से ज्यादा दमकलें और टैंकर लगे आग बुझाने में

भोपाल के सभी फायर स्टेशनों से दमकलें बुलाई गईं। कुल 10 फायर फाइटर यूनिट, 2 वाटर बाउजर और 8 बड़े टैंकर ने लगातार 5-5 बार पानी की रिफिलिंग कर आग बुझाने का प्रयास किया। कुल मिलाकर 50 से ज्यादा दमकल और टैंकर आग से जूझते रहे।

बंद फैक्ट्री का गेट तोड़ना पड़ा

रविवार होने की वजह से फैक्ट्री बंद थी। आग की विकरालता देखते हुए दमकलकर्मियों को फैक्ट्री का दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर घुसते ही आग की लपटों ने टीन की छत को गिरा दिया, जिससे फायरमैन को अंदर घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेसीबी की मदद से छत को हटाया गया, तब जाकर फायर ब्रिगेड को राहत मिली।

 इलाके में दहशत, पूरी रात सड़क पर बिताई

आग की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों और झुग्गियों से निकलकर सड़क पर आ गए। देर रात तक लोगों ने सड़क किनारे ही समय बिताया। मौके पर अशोका गार्डन थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मोर्चा संभाला।

मार्च में भी लगी थी आग

गौरतलब है कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में इसी साल 1 मार्च को भी एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसे बुझाने में 7 घंटे से ज्यादा समय लगा था।

अब तक आग का कारण स्पष्ट नहीं

हालांकि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण फैक्ट्री में रखे कागज के रोल और प्लास्टिक की मौजूदगी को बताया गया है, लेकिन वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post