Jabalpur news: अवैध गैस रिफिलिंग के चलते ऑटो और वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दैनिक सांध्य  बन्धु जबलपुर। शहर की घनी बस्ती हाथीताल कॉलोनी बुधवार रात उस वक्त दहल उठी, जब एक के बाद एक कई तेज धमाकों की आवाज़ें गूंजीं। रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों को अचानक जोरदार ब्लास्ट की आवाज़ सुनाई दी। पहले तो लोगों को लगा कि पास के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ है, लेकिन जब वे बाहर निकले तो नज़ारा भयावह थाएक ऑटो और एक वैन धधक रही थी और आग की लपटें आसमान छू रही थीं।

स्थानीय नागरिकों ने तत्काल वार्ड पार्षद, पुलिस, और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कॉलोनी के लोग देर रात तक दहशत में रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना के वक्त वहां ऑटो में एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग हो रही थी। यही लापरवाही हादसे की वजह बनी। बताया जा रहा है कि यह गतिविधि यहां लंबे समय से चल रही थी, लेकिन न तो किसी ने रिपोर्ट किया, और न ही जिम्मेदार महकमे ने कार्रवाई की।

शहर में पहले से यह समस्या रही है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है, जो न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी। इस मामले में गोरखपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पड़ताल में अवैध रिफिलिंग की पुष्टि हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post