चुनावी मौसम में नीतीश का बड़ा दांव: पत्रकारों की पेंशन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

दैनिक सांध्य बन्धु पटना। बिहार चुनावी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के हित में एक बड़ी घोषणा की है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन राशि में भारी इजाफा करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा— बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को ₹6,000 की जगह ₹15,000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही, योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे किसी पत्रकार के निधन पर उनके पति/पत्नी को अब ₹3,000 की जगह ₹10,000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं। समाज के विकास और जन-चेतना में उनकी भूमिका अतुलनीय है। पत्रकारों की सुरक्षा और सामाजिक गरिमा का हम शुरू से ख्याल रखते आए हैं, ताकि वे बेखौफ और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें। सेवानिवृत्त जीवन भी सम्मानजनक हो, यही हमारा उद्देश्य है।

चुनाव से पहले यह घोषणा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि पत्रकारों के प्रति सरकार की सोच और भावी नीतियों की दिशा भी दर्शाती है। यह कदम न सिर्फ मीडिया समुदाय को आर्थिक संबल देगा, बल्कि सत्ता और पत्रकारिता के संबंधों को भी नई परिभाषा देगा।

बहरहाल, नीतीश सरकार का यह फैसला पत्रकारों के लिए राहत भरा तोहफा है, जो लंबे समय से पेंशन राशि में सुधार की मांग कर रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post