दैनिक सांध्य बन्धु सागर (मध्य प्रदेश)। खुरई तहसील के ग्राम टीहर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, टीहर गांव के पास खेत में बने एक मकान में मनोहर लोधी (45) अपनी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी कुछ दिनों से मायके में थी। शुक्रवार रात करीबन आधी रात को ऊपर वाले माले पर रहने वाला भाई अचानक नीचे से आती उल्टियों की आवाज से घबरा गया। जब वह नीचे पहुँचा तो पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था।
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, शिवानी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि मनोहर की मौत जिला अस्पताल ले जाते वक्त हुई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल सामूहिक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके।