दैनिक सांध्य बन्धु शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र स्थित शासकीय विद्यालय में मिड डे मील को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। यहां भोजन के दौरान तीन छात्राएं अचानक तबीयत बिगड़ने से बीमार हो गईं, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने भोजन में छिपकली गिरने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसे खाने के बाद छात्राओं की हालत बिगड़ने की बात सामने आई है।
घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। परिजन आक्रोशित नजर आए और उन्होंने स्कूल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बच्चों के भोजन की निगरानी नहीं की जा रही, जिससे मासूमों की जान खतरे में पड़ रही है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी छात्राएं फिलहाल खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है।
प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि अभिभावकों द्वारा भोजन में छिपकली गिरने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच के लिए बीआरसी को स्कूल भेजा गया है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।