जबलपुर। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जबलपुर की जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह नंगा कर दिया, और इसका सबसे भयावह उदाहरण सामने आया मध्यप्रदेश के प्रमुख शासकीय स्वास्थ्य संस्थान विक्टोरिया जिला अस्पताल से। यहां अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी भरने से हालात इतने बदतर हो गए कि मरीजों को रेनकोट पहनाकर और कंधों का सहारा देकर वार्ड तक पहुंचाना पड़ा। यह नजारा न केवल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की आपदा प्रबंधन तैयारियों की भी पोल खोलता है।
तालाब बना अस्पताल परिसर, वार्डों में घुटनों तक पानी
सुबह से जारी तेज बारिश के कारण अस्पताल का पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया। निचले तल के ओपीडी, महिला वार्ड, जनरल वार्ड और आपातकालीन कक्षों में पानी घुस गया। हालत यह रही कि मरीज अपने बिस्तरों से उतर नहीं सके, और जिनके साथ परिजन नहीं थे, वे असहाय स्थिति में फंसे रहे। कई स्थानों पर दवाइयां और जरूरी सामान भी पानी में भीग गया।
शर्मनाक तस्वीरों ने किया झकझोर
मौके से सामने आई तस्वीरें और वीडियो बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील व्यवस्था का आईना हैं। एक मरीज को दो परिजन रेनकोट ओढ़ाकर, पानी में लगभग घसीटते हुए वार्ड तक ले जाते दिखे। वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे कुछ मरीजों को ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट किया, लेकिन तब तक कई घंटों तक इलाज प्रभावित होता रहा।