दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार, 5 जुलाई को रामबन जिले के चंदरकोट लंगर के पास यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी घायलों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल भेज दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना अमरनाथ यात्रा के पहलगाम रूट पर हुई। चंदरकोट लंगर स्थल के पास काफिले में शामिल एक बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। इससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने चल रही बस से टकरा गया। एक के बाद एक चार बसें आपस में भिड़ गईं। हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिससे बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।
36 यात्री घायल
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी घायलों को जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया गया। बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बसों से पहलगाम रवाना कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना अमरनाथ यात्रा के पहलगाम रूट पर हुई। चंदरकोट लंगर स्थल के पास काफिले में शामिल एक बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। इससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने चल रही बस से टकरा गया। एक के बाद एक चार बसें आपस में भिड़ गईं। हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिससे बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।
36 यात्री घायल
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी घायलों को जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया गया। बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बसों से पहलगाम रवाना कर दिया गया।