दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-6 के सर्कुलेटिंग एरिया में बीती दोपहर शराब पी रहे तीन युवकों ने किसी बात को लेकर कुली के साथ जमकर मारपीट कर दी। इससे पहले कि प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य कुली मारपीट करने वालों को पकड़ पाते कि वे मौके से भाग निकले। यहां घटना की सूचना मिलने के पश्चात आरपीएफ के सिपाही मौके पर पहुंचे और वारदात करने वाले शराबी युवकों की छानबीन शुरू की।
लगभग 3 बजे पश्चिम मध्य रेलवे जोन कार्यालय के सामने की बताई जाती है। कुली आनंद यादव प्लेटफार्म के बाहर बैठ हुआ था तभी किसी बात को लेकर शराब के नशे में चूर तीन युवक कुली से किसी बात को लेकर उलझ गए और जमकर मारपीट कर दी और मौके से भाग गए। जानकारी लगने पर आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंची। कुली के बयान दर्ज किये गए और पुलिस फिर अपने काम में लग गई। बताया जाता है कि मारपीट करने वालों की पतासाजी की जा रही है लेकिन अभी तक वे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।