प्रेमिका व मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या, आरोपी अज्ञात रूप से फरार

 



मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और उसकी तीन साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।


घटना मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर गली की बताई जा रही है। मृतक महिला और आरोपी दो महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और किराए पर मकान लेकर खुद को पति-पत्नी बताकर रह रहे थे।

पुलिस को घटना की सूचना सुबह मकान मालिक ने दी, जब उन्होंने नीचे के कमरे में मां-बेटी के शव देखे। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद माना जा रहा है, जो सोमवार रात हुआ था।
बड़ी बेटी बनी वारदात की चश्मदीद

घटना के वक्त मृतका की सात वर्षीय बड़ी बेटी तनु भी कमरे में मौजूद थी। वह सुरक्षित है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी संजय वेदिया के मुताबिक, बच्ची के बयान इस मामले की सच्चाई उजागर करने में मदद कर सकते हैं। बच्ची की काउंसलिंग की जा रही है।


आरोपी की पहचान अनुज विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो ड्राइवर है और मूल रूप से महू गांव (सिरोंज) का निवासी है। अनुज ने किराए पर कमरा लेते समय खुद को रामसखी का पति बताया था। उसने मकान मालकिन को बताया था कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो उसके साथ और तीसरी बेटी नानी के घर रहती है।
मां-बेटी के शव सुबह मिले, तीसरी मंजिल पर थे मकान मालिक

मकान मालकिन शशि कुशवाहा ने बताया कि वह और उनके परिवार के लोग मकान की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। सोमवार रात उन्हें नीचे किसी विवाद की भनक नहीं लगी। मंगलवार सुबह जब वह नीचे आईं तो उन्होंने कमरे में मां-बेटी के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसडीओपी ने दी जानकारी

एसडीओपी शिखा भलावी ने बताया कि आरोपी अनुज की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता उसके पकड़े जाने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल पुलिस बच्ची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post