शिक्षा के बाद बदला नजरिया: पत्नी ने रंग के आधार पर ठुकराया पति का साथ

 


 'बेटी पढ़ेगी तो देश बढ़ेगा और पत्नी पढ़ेगी तो पति हो जाएगा बदसूरत' मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां पति की मदद से ग्रेजुएट बनी पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया है. ग्रेजुएशन के बाद पत्नी को पति काला लगने लगा और उसने साथ रहने से मना कर दिया. 

पहले साथ रहने से किया इंकार, अब पत्नी जान से मारने की धमकी दे रही है 

मामला ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा का है. पीड़ित पति का नाम विनोद अहिरवार है. पीड़ित अपने परिजनो के साथ एसपी दफ्तर में पत्नी गोमती अहरिवार के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में पति ने बताया कि पहले पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया और अब जान से मारने की धमकी दे रही है.

शादी में 12वीं तक पढ़ी थी पत्नी, मेहनत-मजदूरी कर उसने उसे स्नातक बनाया

पीड़ित पति ने एसपी को लिखे आवेदन में बताया कि उसकी शादी जून 2023 मे गोमती अहिरवार के साथ हुई थी. उस समय पत्नी गोमती 12वीं तक पढ़ी थी, लेकिन शादी के बाद पत्नी की पढाई मे रूचि देखते हुए उसने पत्नी की पढ़ाई बंद नहीं करवाई. मेहनत-मजदूरी कर उसने पत्नी को स्नातक बनाया, लेकिन डिग्री मिलते ही पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया.

दावा, ग्रेजुएशन के बाद पति का काला और सांवला रंग पत्नी को अखरने लगा

पीड़ित का कहना है कि ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद पत्नी को उसका रंग काला और सांवला रंग अखरने लगा और फिर साथ रहने से इंकार कर दिया. पति विनोद अहरिवार का कहना है उसकी पत्नी खूबसूरत है और वह सांवला है इसलिए पत्नी धमकी देती है कि उसे ससुराल नहीं जाना है और फिर भी ससुराल गया तो वो जान से मार देगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post