Jabalpur News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, नॉन इंटलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, कई के बदले मार्ग, देखें लिस्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अंतर्गत मथुरा रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के तहत प्री-नॉन इंटलॉकिंग और नॉन इंटलॉकिंग कमीशनिंग के चलते रेलवे लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) से प्रारंभ, समाप्त या गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

दिनांक 01 एवं 02 अगस्त 2025 को मथुरा से चलने वाली ट्रेन संख्या 54794 मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं, 02 एवं 03 अगस्त को सवाई माधोपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 54793 सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर भी रद्द कर दी गई है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में शामिल हैं:

ट्रेन संख्या 12190 हज़रत निज़ामुद्दीन-महाकौशल एक्सप्रेस 01 व 02 अगस्त को निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होकर चलेगी।

12191 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 01 अगस्त को यही मार्ग अपनाएगी।

वहीं 12192 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 01 अगस्त को आगरा छावनी-मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद होकर चलेगी।

13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 01 अगस्त को आगरा छावनी-अछनेरा-मथुरा होकर जाएगी।

12059 कोटा-हज़रत निज़ामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 02 अगस्त को इसी मार्ग से गुज़रेगी।

जबकि 12060 हज़रत निज़ामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 02 अगस्त को रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की जानकारी IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post