News Update: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अफवाह ने ली 6 की जान, 35 से अधिक श्रद्धालु घायल

 


दैनिक सांध्य बन्धु हरिद्वार। श्रद्धा का स्थान मातम में बदल गया। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को भयानक भगदड़ मच गई। भीड़ की चपेट में आकर 6 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। मंदिर की सीढ़ियों पर बिछे जूतों और चप्पलों के बीच तड़पते लोग, मदद के लिए पुकारती आंखें  यह मंजर दिल दहला देने वाला था।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, मंदिर मार्ग पर सीढ़ियों के पास करंट फैलने की अफवाह फैली, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागे, जिससे कई लोग नीचे गिर गए और भगदड़ में दबकर घायल हो गए।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि, "मामले की जांच शुरू कर दी गई है, सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।"

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी दी कि, "हमें घटना की सूचना मिलते ही फोर्स को तत्काल रवाना किया गया। करीब 35 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सीढ़ियों के पास करंट फैलने की अफवाह ही सामने आई है।"
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ‘X’ (ट्विटर) पर लिखा –

“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मैं स्वयं प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रख रहा हूं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post