Sandhya bandhu update:टीकमगढ़ में रहस्यमयी मौत: झंडे के नीचे सिर, खेत में धड़.... गांव में दहशत का माहौल




दैनिक सांध्य बन्धु टीकमगढ़।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले के विजयपुर गांव में  एक बेहद सनसनीखेज और रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के एक युवक अखिलेश कुशवाहा (उम्र लगभग 22 वर्ष) का सिर झंडे वाले एक चबूतरे पर मिला, जबकि उसका धड़ कुछ दूरी पर खेत में पड़ा था। घटनास्थल पर पूजा सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों में नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
एक ही दिन में पिता की मौत और बेटे की हत्या

अखिलेश कुशवाहा के पिता, गोला कुशवाहा, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और शनिवार तड़के लगभग 4 बजे उनका निधन हो गया। परिवार पहले ही शोक में डूबा था कि दोपहर बाद यह और भी बड़ा हादसा सामने आया।

अखिलेश के परिवार में अब उसकी मां और दो छोटे भाई हैं जिनमें एक की उम्र महज 4 साल और दूसरे की 17 साल बताई जा रही है। मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। परिजनों के अनुसार, पिता की मृत्यु के बाद अखिलेश किसी काम से घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
गांव में अफवाहों का बाज़ार गर्म, पुलिस सच्चाई जानने में जुटी

दोपहर में खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने जब यह वीभत्स दृश्य देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। सिर झंडे के नीचे चबूतरे पर रखा मिला, जबकि धड़ कुछ ही दूरी पर पड़ा था। यही नहीं, घटनास्थल पर नारियल, अगरबत्ती और अन्य पूजा सामग्री भी पाई गई।

इन हालातों को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत नरबलि हो सकती है। डर के कारण ग्रामीण पहले पास जाने से भी हिचकते रहे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है हत्या, तांत्रिक क्रिया या किसी अन्य वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही की जाएगी।


इलाके में फैला भय, पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई गई

घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। आसपास के क्षेत्रों से भी लोग विजयपुर गांव में जुटने लगे हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post