दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ओमती, कोतवाली, माढोताल और विजय नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 आरोपियों को अवैध चाकू सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। थाना ओमती पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला शिक्षा कार्यालय के पास एक व्यक्ति अवैध चाकू लेकर किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे युवक जिशान खान (22 वर्ष) निवासी नया मोहल्ला ओमती को पकड़कर उसके पास से बटनदार चाइना चाकू बरामद किया।
इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने उखरी रोड पावर हाउस के पास से हर्ष झारिया (19 वर्ष) को, थाना माढ़ोताल पुलिस ने रैगवा मोड़ से श्याम नट (20 वर्ष), पाटन बायपास पुल के नीचे से उत्तम सिंह नट (35 वर्ष), नागपुर सर्विस रोड से हीरा नट (19 वर्ष), पांडव ढाबा के पास से देवराज नट (19 वर्ष) को और थाना विजय नगर पुलिस ने पीएनटी खंडहर मकान के पास से जतिन नट (20 वर्ष) को चाकू सहित गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के कब्जे से चाइना चाकू, बटनदार चाकू और धारदार नुकीले चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।