दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। मां नर्मदा सिटी होम्स, बिलहरी निवासी श्रीमती तृप्ति खरे (37 वर्ष) ने अपने पति निखिल श्रीवास्तव के खिलाफ दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 8 मई 2019 को निखिल श्रीवास्तव से हुई थी।
विवाह के समय उसके पति और ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये की दहेज की मांग की थी। पीड़िता के मायके वालों ने शादी में 3 लाख रुपये नगद, गृहस्थी का सामान, तथा सोने-चांदी के जेवरात दिए थे।शादी के एक महीने बाद ही पति ने फिर से 5 लाख रुपये अतिरिक्त लाने की मांग की और मना करने पर तृप्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
पति निखिल द्वारा न केवल पीड़िता, बल्कि उसके 5 वर्षीय बेटे तनिष्क के साथ भी मारपीट की गई। उसके करीब 10 लाख रुपये के जेवरात भी पति द्वारा बेच दिए गए हैं और उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं, बेटे का स्कूल में एडमिशन तक नहीं कराया जा रहा।पीड़िता की शिकायत पर थाना गोराबाजार पुलिस ने आरोपी निखिल श्रीवास्तव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 351 बीएनएस एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।