दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑनलाइन ठगी का एक और बड़ा मामला रांझी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां खुद को TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बताकर अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और उससे करीब 16 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित योगेन्द्र कुमार पटेल (51 वर्ष), निवासी व्ही.एफ.जे. मडई, बिहारी मोहल्ला, रांझी ने आज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह 8:56 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राजेश अग्रवाल बताया और कहा कि वह TRAI से बात कर रहा है। उसने दावा किया कि योगेन्द्र पटेल के आधार कार्ड से एक सिम जारी हुई है जिससे अनैतिक गतिविधियाँ हो रही हैं, और इस पर मुंबई में एफआईआर MH1045/0625 दर्ज है।
कुछ देर बाद उनके व्हाट्सएप पर "Cyber Cell Department Mumbai" के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें एफआईआर नंबर और अन्य जानकारियां भेजी गईं। आरोपियों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और 10 साल की जेल की धमकी दी। डर के चलते उन्होंने अपनी और पत्नी की बैंक डिटेल्स, आरडी और सेविंग्स से जुड़ी जानकारी दे दी। आरोपी ने उन्हें अलग-अलग खातों में पैसे भेजने को कहा, जिसमें उन्होंने ₹2,46,257, ₹9,14,405, ₹5,00,000 इस तरह कुल ₹16,60,662 की राशि ट्रांसफर कर दी। जब योगेन्द्र ने राशि वापसी की बात कही, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ एक सुनियोजित ऑनलाइन साइबर फ्रॉड हो चुका है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।