दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (म.प्र.पू.क्षे.वि.विकं.लि.) जबलपुर शहर संभाग पश्चिम अंतर्गत 2 अगस्त 2025, शनिवार को चौथापुल फीडर (Feeder Code 4242) से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कटंगा APR कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
कंपनी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मेंटेनेंस कार्य की स्थिति के अनुसार शटडाउन की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है। विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।