दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा घाट स्थित बड़े पुल के पास एक नवजात शिशु का शव पानी में बहता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दीपक बाल्मीक (25), निवासी तिलवारा घाट ने पुलिस को बताया कि जब वह घाट पर खड़ा था, तभी उसने देखा कि एक नवजात शिशु (बालक), जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 माह होगी, नर्मदा जी के पानी में बहता हुआ किनारे आ गया।
बच्चे की नाभी पर नीले रंग की क्लिप लगी हुई थी और वह मृत अवस्था में था। पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात को नदी में किसने और क्यों फेंका। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।