दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपए की रकम ली गई, लेकिन पूरी राशि वापस न लौटाए जाने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठक्कर ग्राम निवासी अंसारी कासिम उमर की पहचान आंध्रप्रदेश के वेंकट श्रीकांत रेड्डी से हुई थी। दोनों के बीच आपसी बातचीत और भरोसे के चलते कासिम उमर ने प्रॉपर्टी में निवेश के उद्देश्य से श्रीकांत रेड्डी को करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की राशि दे दी थी। शुरुआती भरोसे के बाद जब निवेश से संबंधित कोई ठोस प्रगति नहीं हुई और कागजी कार्रवाई भी सामने नहीं आई, तो अंसारी कासिम को संदेह हुआ। इसके बाद दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।
बताया गया है कि वेंकट श्रीकांत रेड्डी ने पीड़ित को करीब 52 लाख रुपए वापस कर दिए, लेकिन शेष लगभग 53 लाख रुपए की राशि लौटाने से इनकार कर दिया या टालमटोल करता रहा। इससे नाराज़ होकर पीड़ित ने हनुमानताल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि श्रीकांत रेड्डी ने प्रॉपर्टी में निवेश का झांसा देकर राशि ली, लेकिन वास्तव में किसी भी प्रकार का कोई रियल एस्टेट निवेश नहीं किया गया। हनुमानताल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी वेंकट श्रीकांत रेड्डी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।