दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साल 2025 की बारिश ने बीते 95 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जुलाई माह में अब तक 30 इंच बारिश बीते 95 सालों में दर्ज नहीं की गई थी. आज से लगभग 95 साल पहले 1930 में जबलपुर में 44 इंच बारिश जुलाई के महीने में हुई थी. इसके पहले बीते 10 सालों में 2016 में 25.8 इंच बारिश जुलाई महीने में हुई थी. ऐसा लगता है कि इस साल इंद्रदेव मध्य प्रदेश पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं. आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो मध्य प्रदेश में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
जबलपुर में जुलाई महीने में 30.02 इंच बारिशजबलपुर में 30 जुलाई तक 30.02 इंच बारिश दर्ज की गई. यह जबलपुर का औसत है. अलग-अलग स्थान पर देखा जाए तो जबलपुर के कुंडम ब्लॉक में 38.38 इंच बारिश दर्ज की गई है. जबलपुर में सबसे कम बारिश सिहोरा में हुई है, जहां 24 इंच बारिश दर्ज की गई है. पाटन ब्लॉक में भी 34 इंच बारिश दर्ज हुई है. जबकि जबलपुर शहर में 30 इंच बारिश दर्ज की गई.