दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौरीघाट थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश वन विभाग में पदस्थ एक फॉरेस्ट गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज जैन पर आरोप है कि उसने एक लाख रुपये की उधारी लौटाने के बहाने युवती को अपने घर बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी की मुलाकात एक जिम में हुई थी, जहां दोनों के बीच जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने युवती से एक लाख रुपये उधार लिए थे।
युवती के बार-बार मांगने पर आरोपी नीरज जैन ने उसे मंगलवार को अपने घर बुलाया, यह कहकर कि वह पैसे लौटाना चाहता है। लेकिन घर पहुंचने पर उसने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
घटना की शिकायत मिलते ही गौरीघाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी फॉरेस्ट गार्ड नीरज जैन को मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है कि कहीं उसने इस तरह की वारदात पूर्व में भी तो नहीं की है।