दैनिक सांध्य बन्धु सतना। जिले के कृष्णगढ़ बंधा इलाके में आज सुबह एक मैदा से लोड ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
सुबह करीब 5 बजे दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रक और उसमें लदा लाखों रुपये का मैदा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।