katni news : सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष का बेटा 2 करोड़ का सोना लेकर फरार, बाजार में हड़कंप

  1. व्यापारियों का थाने के बाहर प्रदर्शन, पुलिस पर भी लगाए लापरवाही के आरोप


दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। शहर के सराफा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी का बेटा अंशुल सोनी करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गया। घटना सामने आते ही सराफा व्यापारियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि अंशुल सोनी व्यापारियों से सोना लेकर उसे लेकर फरार हो गया है। व्यापारी लंबे समय से पुलिस को शिकायत दे रहे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर सैकड़ों व्यापारी थाने के सामने एकत्र हुए।

इस घटनाक्रम से आहत होकर सराफा व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष ललित सोनी ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों ने अभी तक फरार आरोपी द्वारा लिए गए सोने की सटीक मात्रा और उससे संबंधित दस्तावेज थाने को उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे जांच में बाधा आ रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि अंशुल सोनी की तलाश जारी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

व्यापारियों में आक्रोश और अविश्वास

इस घटना ने सराफा बाजार में न केवल आर्थिक संकट खड़ा किया है, बल्कि व्यापारी वर्ग में विश्वास की गहरी दरार भी डाल दी है। व्यापारी यह सवाल उठा रहे हैं कि जब व्यापारी संघ के शीर्ष पदाधिकारी का बेटा इस तरह की करतूत कर सकता है, तो आम व्यापारी किस पर भरोसा करे?

Post a Comment

Previous Post Next Post