दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षा बंधन त्यौहार को दृष्टीगत रखते हुए यातायात व्यवास्था को व्यवस्थित एवं सुचारू रखने हेतु की गई मार्ग व्यवास्था अस्थाई रूप से परिवर्तन किया गया है जो आगामी आदेश तक लागू रहेगी ।
सदर बाजार – पेंटी नाका से लेकर जयसवालस पेट्रोल पंप तक वन वे किया गया है
जिन्हे सदर बाजार मे खरीदारी करना है उन्हे पेंटी नाका से प्रवेस मिलेगा एवं पार्किंग सदर मार्केट के सामने बनाया गया है
जयसवाल पेट्रोल पंप से चार पहिया वाहन , आटो रिक्शा , ई रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
बडा फुहारा बाजार –
सुपर मार्केट से नरघईया, गोल बाजार से नरघईया , घमंडी चौक , बडा फुहारा, पाँडे चौक तक चार पहिया वाहन , आटो रिक्सा, ई रिक्सा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
पाण्डे चौक से चार पहिया वाहन , आटो रिक्शा , ई रिक्सा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
पार्किंग व्यावस्था – श्रीनात की तलैया मे बनाया गया है ।
गोरखपुर बाजार व्यावस्था – छोटी लाईन फाटक से सभी चार पहिया वाहन , आटो रिक्शा , ई रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
कटंगा तिराहा से भी चार पहिया , आटो रिक्सा , ई रिक्सा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
पार्किंग व्यावस्था – चोटी लाईन मे बनाई गई है
Note निर्धारित स्थान पर पार्किंग ना करने वालो पर कार्यवाकी की जावेगी