दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज जोरदार हंगामा उस वक्त हुआ जब कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी की फर्जी डिग्री का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि जिस अधिकारी को सालों से प्रभार में बैठाया गया है, उसकी 10+2 की मार्कशीट ही फर्जी है। उन्होंने यह भी बताया कि हर जांच में अधिकारी को क्लीन चिट दी जाती रही है, जबकि पिछली विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री स्वयं डिग्री को फर्जी बता चुके हैं।
इसी मुद्दे पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और लखन घनघोरिया के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।