गिरफ्तारी की कार्रवाई ऐसे हुई अंजाम
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी मोहम्मद जमील आनंद नगर क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार मोहम्मद जमील (पिता अब्दुल हमीद, उम्र 40 वर्ष) आनंद नगर, कुरैशी मार्बल के पीछे अधारताल का निवासी है। उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, धमकी, रंगदारी और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं।
इन धाराओं में दर्ज है केस:
IPC की धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120बी, 34 के तहत अपराध क्रमांक 374/24 में मामला पंजीबद्ध है।
न्यायालय ने भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद जमील को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अब तक कई सदस्य हो चुके हैं सलाखों के पीछे
पुलिस ने रज्जाक पहलवान गैंग के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों में सख्त कार्रवाई करते हुए उसके कई सदस्यों को पकड़ा है—
10 जुलाई:
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के चार गुर्गे पकड़े गए—
-
सरफराज (45),
-
मोहम्मद महमूद (53),
-
अजहर (26),
-
मोहम्मद सज्जाद (25)।
इनके कब्जे से बीएमडब्ल्यू कार, मर्सिडीज कार, एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए।
25 जुलाई:
-
दिलीप चौधरी (34), निवासी माढ़ोताल।
31 जुलाई:
-
रविंद्र पटेल (46), निवासी राइट टाउन।
2 अगस्त:
-
शाहिद अली उर्फ वालिया (32), निवासी मक्का नगर, जिसे 25 हजार रुपए के इनामी के रूप में पकड़ा गया।