दैनिक सांध्य बन्धु सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संतान न होने की पीड़ा ने एक दंपत्ति को इस हद तक धकेल दिया कि उन्होंने एक दो वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने 72 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एएसपी और एसडीओपी ललित गठरे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई और अपहृत बालक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस की टीम ने सिवनी सहित बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, नागपुर, गोंदिया जैसे कई जिलों में तलाश की।
क्या है पूरा मामला?
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बेस ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को लावेसर्रा निवासी राजकुमार उइके ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 अप्रैल की रात ग्राम उडेपानी से ग्राम पौनारकलॉ एक बारात में गए थे। रात 12:30 बजे, कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में सो रहे दो साल के बेटे वेद उइके का अपहरण कर ले गया।मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एएसपी और एसडीओपी ललित गठरे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई और अपहृत बालक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस की टीम ने सिवनी सहित बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, नागपुर, गोंदिया जैसे कई जिलों में तलाश की।
कहां मिला मासूम?
3 दिन की लगातार खोज के बाद पुलिस को सिवनी के सूफी नगर में एक मकान के बाहर एक बच्चा खेलते हुए नजर आया, जिसकी पहचान अपहृत वेद उइके के रूप में हुई। टीम ने मौके पर दबिश दी और एक पुरुष तथा दो महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बच्चे के अपहरण की साजिश कबूल कर ली।इन्हें किया गया गिरफ्तार
-
राज उर्फ गोपाल साहू
-
उसकी पत्नी – सीला साहू
-
साजिशकर्ता महिला – पुष्पा धुर्वे