Jabalpur News: पिकनिक मनाने गए युवकों से बदमाशों ने मांगे रुपये, नही देने पर दो को मारा चाकू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर घूमने वाले लोगों के लिए यह खबर सतर्क करने वाली है। बरगी डेम के किनारे मंगलवार को घूमने गए युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट की कोशिश हुई। छह बदमाशों ने पर्यटकों को घेरकर पैसे मांगने शुरू किए, मना करने पर चाकूबाजी कर दी। इस वारदात में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंगई चरगवां निवासी गौरव गिरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह सेंचुरी नोवा फार्मा कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे वह अपने साथी रोहित भूमिया, अरविंद ठाकुर, अरविंद बर्मन, साहिल श्रीपाल और दीपक लोधी के साथ तीन मोटरसाइकिलों से बरगी डेम घुमने आया था। सभी लोग किनारे पर मोटरसाइकिल खड़ी कर सामूहिक सेल्फी ले रहे थे।

इसी दौरान डेम की पट्टी पर बैठे छह युवक पास आए और बोले“यहां घूमना है तो पैसे देने पड़ेंगे।” उन्होंने शराब पीने के लिए 2 हजार रुपये मांगे। जब गोस्वामी और उसके साथियों ने पैसे देने से इनकार किया तो खुद को “बाबू” बताने वाले युवक ने चाकू निकाल लिया।

इसके बाद उसके पांच साथी भी चाकू लहराते हुए धमकाने लगे और कहा“अपना-अपना सामान निकालो।” इसी बीच बाबू ने चाकू से दीपक लोधी के पेट पर वार कर दिया। वहीं, अन्नू नाम के आरोपी ने साहिल की पीठ पर चाकू मारा, और अतुल नाम के बदमाश ने भी साहिल पर वार करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी तरह चाकू पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post