दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्मार्ट बिजली मीटरों में अनियमितताओं और अनाप-शनाप बिलों को लेकर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार सुबह नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया और इसके बाद ऊर्जा मंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सुबह 9 बजे SDM को सौंपा ज्ञापन
मंच के पदाधिकारियों और उपभोक्ताओं ने सुबह करीब 9 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि जब तक स्मार्ट मीटरों की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक इन पर स्थगन (स्टे) लगाया जाए। साथ ही एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर इन मीटरों की गुणवत्ता और बिलिंग प्रक्रिया की जांच कराई जाए।
जनता परेशान, बिल बेकाबू
ज्ञापन में बताया गया कि स्मार्ट मीटरों के लगने के बाद से उपभोक्ताओं को कई गुना ज्यादा बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे आमजन त्रस्त हैं। कई मामलों में मीटर रीडिंग ही गलत पाई गई है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
मंच की मांगें
-
स्मार्ट मीटरों की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच
-
मीटरों की गड़बड़ियों को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की समिति बने
-
जांच पूरी होने तक स्मार्ट मीटरों पर रोक लगाई जाए
-
गलत बिल वसूली पर तत्काल कार्रवाई हो
