Jabalpur News: ट्रक की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा, चार मजदूर घायल, आरोपी चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास रोड पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया और उसमें सवार चार मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बरेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बधैया मोहल्ला निवासी सत्यम लोधी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्रवार को अपने साथियों दौलत सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अंगद प्रसाद और ब्रजेश नाई के साथ मज़दूरी के लिए ई-रिक्शा से देवरी पटपरा गांव जा रहा था। जैसे ही वे बब्बा ढाबा के आगे पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक यूपी 12 टी 4662) ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में सत्यम लोधी को मामूली चोट आई जबकि उसके अन्य चारों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल निजी वाहन से इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post