दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मई में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं मिलने से परेशान मझौली तहसील के किसानों का धैर्य जवाब दे गया। शुक्रवार को लखटुआ, लखनपुर और आसपास के गांवों से आए 50 से अधिक किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई और जल्द भुगतान की मांग की।
किसानों ने बताया कि उन्होंने मझौली विपणन संघ के माध्यम से आदित्य वेयरहाउस स्थित खरीदी केंद्र में अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेची थी। गेहूं बिक्री की पर्चियां उनके पास हैं, लेकिन बैंक खातों में आज तक एक रुपया भी नहीं पहुंचा।
“कई बार सोसायटी और स्थानीय अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इसलिए मजबूर होकर आज न्याय की गुहार लगाने हम सब कलेक्टर कार्यालय आए हैं,” — किसानों ने कहा।
किसानों का आरोप है कि उन्हें सिर्फ कागज़ की पर्चियों के सहारे इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है, जबकि खरीदी को तीन महीने बीत चुके हैं।
अब बिजाई का समय आ गया है, लेकिन भुगतान न मिलने से खाद, बीज और कर्ज की अदायगी तक मुश्किल हो गई है।
किसानों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप कर भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराए, ताकि उन्हें आर्थिक संकट से राहत मिल सके।