Jabalpur News: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच और केन्ट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
 
पलक झपकते ही कर लेते थे बाइक पार

जानकारी के अनुसार आरोपी शातिर तरीके से भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और पलक झपकते ही फरार हो जाते थे। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को चार युवक पहलवान बाबा मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए। पुलिस ने जब वाहन दस्तावेजों की मांग की, तो वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। 

पकड़े गए आरोपी


शाहरूख खान (25 वर्ष), निवासी टेढ़ी नीम, बाबा टोला, हनुमानताल


शहनवाज अंसारी उर्फ डेफिनेट (25 वर्ष), निवासी नेता कॉलोनी, अधारताल


दो नाबालिग (उम्र 15 और 17 वर्ष)
 
इन जगहों से की थी बाइक चोरी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बल्देवबाग चौराहा, अंधमूक बायपास चौराहा, एल्गिन अस्पताल के सामने सहित अन्य स्थानों से मई और जुलाई के महीने में बाइक चुराई थी। बरामद बाइकें इस प्रकार हैं:

MP 20 NC 9063

HF डीलक्स MP 20 NC 3430

CG 04 DD 8493

बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
 
शिकायत से खुला मामला

गली नंबर 4, पेंटीनाका निवासी सुनील बर्मन ने 24 जुलाई की रात अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत केन्ट थाना में दर्ज कराई थी। इसी शिकायत की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पूरे गिरोह को पकड़ा गया।

पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, केन्ट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटेल, एएसआई जगदीश सिंह, आरक्षक रवि शंकर शुक्ला, राजेश शर्मा, बलराम, योगेन्द्र, बसंत, संदीप, एएसआई कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र, सतेन्द्र बिसेन, प्रमोद सोनी, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे और राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post