
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास नर्मदा नदी में गुरुवार दोपहर मिले युवक और युवती के शवों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे निवासी 19 वर्षीय इशांत स्टीफन के रूप में हुई है। वहीं चुन्नी से बंधी युवती महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली नाबालिग है, जिसकी पहचान उसके आधार कार्ड से हुई। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर जबलपुर बुलाया गया है।
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय लोगों ने नदी में उतराते हुए दोनों शवों को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी।