MP News: स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, मासूमों की चीखों से गूंजा बैराड़, संचालक पर केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी।
जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ रोड पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ की वैन (टाटा सूमो क्रमांक MP07HA 6887), जिसमें 16 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थीं, अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में 14 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।

सुबह करीब 8 बजे रोजाना की तरह एलकेजी से लेकर सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य में मदद की और सभी घायलों को पहले बैराड़ अस्पताल पहुँचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल शिवपुरी और फिर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया।

गंभीर घायल छात्र ग्वालियर रेफर

घायलों में छात्र कार्तिक जाटव की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तत्काल ग्वालियर रेफर किया गया है।

संचालक की लापरवाही से हादसा

जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त वैन का नियमित चालक मौजूद था, लेकिन स्कूल संचालक दीवान धाकड़ ने स्वयं ड्राइविंग संभाल ली। बताया गया कि संचालक की बाइक पंक्चर हो गई थी और उसने शौकिया तौर पर बच्चों से भरी वैन खुद चला डाली। इसी लापरवाही ने मासूम बच्चों की जान खतरे में डाल दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post