Jabalpur News: किसानों को अब 10-10 बोरी यूरिया मिलेगा, जबलपुर जिले में उर्वरकों की कमी नहीं


दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में किसानों के लिए उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। यूरिया और डीएपी जैसे उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया गया है और जिले को लगातार यूरिया की रैक मिल रही हैं।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वितरण केंद्रों से प्रत्येक किसान को 10-10 बोरी यूरिया उपलब्ध कराई जाए। अब तक किसानों को 5 बोरी दी जा रही थीं।

कलेक्टर के निर्देश पर वितरण शुरू

उप संचालक कृषि डॉ. निगम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार से ही डबल लॉक केंद्रों से किसानों को 10-10 बोरी यूरिया का वितरण शुरू कर दिया गया है।

आज पहुँची नई खेप

शुक्रवार 22 अगस्त को कृभको की रैक जबलपुर पहुँची, जिससे जिले को 490 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। इसे तुरंत सभी डबल लॉक केंद्रों तक पहुँचाया जा रहा है। इसके अलावा 207 मीट्रिक टन यूरिया पहले से ही उपलब्ध था।

कल भी मिलेगी नई सप्लाई

शनिवार 23 अगस्त को ब्रह्मपुत्र फर्टिलाइजर्स की यूरिया की एक और रैक जबलपुर आने वाली है। अधिकारियों का कहना है कि जिले को यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post