
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी माइनर नहर में शुक्रवार को एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार (42 वर्ष), पिता बेडी लाल चौधरी, निवासी झांसी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी हादसे का शिकार हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।