दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन और भेड़ाघाट पुलिस ने गुरुवार रात सतर्कता दिखाते हुए दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जो घात लगाकर बैठे थे और गोली चलाने की फिराक में थे। पुलिस टीम को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मुस्तैद जवानों ने घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, पांच कारतूस और स्कूटर जब्त किए गए हैं।
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि बीएसएनएल बिल्डिंग के पास स्कूटर लेकर नई बस्ती, गोहलपुर निवासी मोहम्मद दानिश खड़ा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन गड्ढे में फँसकर गिर गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले।
भेड़ाघाट पुलिस की कार्रवाई
उधर, भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि गुरुवार रात हरे कृष्ण आश्रम के पास गड़र पिपरिया निवासी साहिल चड़ार संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए।