Jabalpur News: इन फरार आरोपियों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले, गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या सहयोग प्रदान करने वालों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

घोषणा के अनुसार थाना पाटन के अपराध क्रमांक 398/25 धारा 103(1), 332(ए) बीएनएस के आरोपी राकेश रैकवार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं थाना लार्डगंज के एनडीपीएस एक्ट के आरोपी ननक चंद जैन उर्फ पप्पू जैन पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

थाना बरेला के अपराध क्रमांक 482/25 में आरोपी अक्षय उर्फ आशु चौधरी पर 5 हजार, थाना कटंगी के अपराध क्रमांक 420/25 में आरोपी जावेद खान पर 5 हजार, थाना सिविल लाइन के एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सोने सोनकर पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।

थाना माढ़ोताल के अपराध क्रमांक 58/25 के आरोपियों मदन जायसवाल, ऋषि उर्फ भवानी, राजेन्द्र उर्फ गुड्डू चौहान और कान्हा चौहान पर प्रत्येक पर 4-4 हजार रुपये, इसी थाना के अपराध क्रमांक 425/25 के आरोपियों विनीत पटैल और सौरभ विश्वकर्मा पर भी प्रत्येक पर 4-4 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

थाना कटंगी के अपराध क्रमांक 344/25 के आरोपी अमन उर्फ तनवीर अंसारी पर 4 हजार, थाना ओमती के अपराध क्रमांक 394/24 के आरोपी अजय शर्मा पर 4 हजार और थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 214/25 के आरोपी हर्ष यादव पर 4 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post