MP News: 14 किलो अवैध गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। देहात थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 किलो अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही विटारा ब्रेजा कार (MP 15 CB 3743) जब्त की गई है। बरामद मादक पदार्थ और वाहन की कुल कीमत करीब 12.5 लाख रुपये आंकी गई है।

सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

कार से मिला छिपा हुआ गांजा

तलाशी के दौरान कार से 14 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे आरोपियों ने बड़े ही चतुराई से छिपाकर रखा था।

चारों आरोपी गिरफ्तार

कार में सवार चारों लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनकी पहचान इस प्रकार है –

  • गोविंद पिता जालम सिंह लोधी (30), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा

  • भगत सिंह पिता राजाराम लोधी (36), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा

  • जालम सिंह लोधी पिता जाहर सिंह लोधी (60), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा

  • दीपक पिता भगत सिंह राजपूत (29), निवासी कारीजोग खेजरा, थाना दमोह देहात

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post