दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र की पुलिस की लापरवाही ने एक बार फिर उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांधी चौक निवासी युवक प्रकाश कोल ने गुरुवार रात करीब 7 बजे अपने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे पर झूलते देखा तो तत्काल रांझी थाना पुलिस को सूचना दी।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची। परिजनों के मुताबिक, करीब 5 घंटे तक युवक का शव फांसी पर लटका रहा और पुलिस पंचनामा की कार्रवाई करने के लिए नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे तक सिर्फ दो आरक्षक मौके पर मौजूद रहे, जो जांच अधिकारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन शव को नीचे उतारने वाला कोई नहीं था।
परिजन जब इस मामले की शिकायत करने के लिए जिले के कप्तान (एसपी) को फोन करने लगे, तो उन्होंने चार बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। अंततः लगभग रात 12:30 बजे जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई शुरू की गई।
महज 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को 5 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस घटना ने रांझी पुलिस की लचर व्यवस्था और उदासीन रवैये को उजागर कर दिया है।