दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर/सांवेर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इंदौर ने को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सांवेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गिरखेड़ा के सचिव ओम गुप्ता को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गिरखेड़ा निवासी रोहित वर्मा ने 24 जुलाई 2025 को EOW में शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव ओम गुप्ता उनके कार्य का नक्शा पास करने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच के बाद जब आरोप सही पाए गए, तो आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।योजना के तहत शिकायतकर्ता को ग्राम पंचायत गिरखेड़ा के कार्यालय में पहली किश्त के रूप में ₹10,000 लेकर भेजा गया। जैसे ही आरोपी सचिव ने यह राशि ली, शिकायतकर्ता ने पूर्व निर्धारित संकेत दिया। इसके तुरंत बाद EOW की टीम ने छापा मारकर ओम गुप्ता को रिश्वत की रकम सहित रंगेहाथों पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी कन्हैयालाल डांगी ने किया, जिसमें इंस्पेक्टर राजेश साहू, कैलाश चंद्र पाटीदार, आमोद सिंह राठौर, सब-इंस्पेक्टर पूनम सिंह समेत अन्य अधिकारियों की अहम भूमिका रही। मौके पर कानूनी प्रक्रिया अभी भी जारी है।