News Update: उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त

दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेंसी ) नई दिल्ली। भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। चुनाव आयोग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। यह उपचुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के चलते हो रहा है। उन्होंने 21 जुलाई की रात खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगले ही दिन मंजूर कर लिया। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव एक खास प्रक्रिया के तहत होता है जिसमें संसद के दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्य हिस्सा लेते हैं। प्रत्याशी को 20 सांसदों द्वारा प्रस्तावित और 20 सांसदों द्वारा समर्थित होना जरूरी होता है। मतदान में सांसद प्राथमिकता के आधार पर मत देते हैं और साधारण बहुमत पाने वाला प्रत्याशी विजेता घोषित होता है।

राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो फिलहाल एनडीए के पास बहुमत है। लोकसभा में उसके 293 और राज्यसभा में 130 सांसदों का समर्थन है। दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन के पास लोकसभा में 234 और राज्यसभा में 79 सांसदों का समर्थन है। कुल मिलाकर एनडीए के पास 423 जबकि विपक्ष के पास 313 सांसद हैं। कुछ सांसद किसी भी गठबंधन से जुड़े नहीं हैं।

इस चुनाव में भाजपा की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के नामों पर विचार चल रहा है। वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। भले ही आंकड़ों के लिहाज से एनडीए मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन विपक्ष मानता है कि यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा नहीं है और चुनावी रण से पीछे नहीं हटना चाहिए।

चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में दोनों पक्षों की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर औपचारिक मुहर लगने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post