Jabalpur News: नियुक्ति न मिलने से आक्रोशित B.Sc नर्सिंग छात्राएं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं, युवा कांग्रेस ने दिया समर्थन



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2023 में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राएं अब नियुक्ति न मिलने से गहरी निराशा में हैं। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे से दर्जनों छात्राएं मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गईं। छात्राओं को युवा कांग्रेस का समर्थन भी मिल गया है।

छात्राओं का कहना है कि सरकार और मेडिकल प्रशासन द्वारा पहले नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। इस कारण वे बेरोजगारी की मार झेल रही हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स की भारी कमी है।

हड़ताल पर बैठी छात्राओं ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है और डीन कार्यालय से भी अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी नियुक्तियों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

वहीं, युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनरत छात्राओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि सरकार यदि इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेती, तो इसे बड़ा आंदोलन बनाया जाएगा।

फिलहाल छात्राएं मेडिकल परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी हैं और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post