Jabalpur News: जेल में रक्षाबंधन की खास तैयारी, 50 रुपए में राखी किट मिलेगी बहनों को, बाहर से सामान लाने पर रोक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व (9 अगस्त) को देखते हुए जबलपुर केंद्रीय जेल में विशेष तैयारियां की गई हैं। जेल प्रशासन ने इस बार बहनों के लिए 50 रुपए में राखी किट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इस किट में राखी, कुमकुम, मिठाई और फल शामिल होंगे, जिसे जेल के मुख्य गेट पर ही बहनों को दिया जाएगा, जब वे अपने बंदी भाइयों से मिलने आएंगी।

हर साल त्योहारों के दौरान जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। कुछ परिजन तंबाकू, सिगरेट और अन्य मादक पदार्थ छिपाकर ले आते थे। इसे रोकने के लिए जेल प्रबंधन ने इस बार सख्ती से फैसला लिया है कि कोई भी बाहरी वस्तु जेल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि राखी को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राखी किट भी जेल परिसर में ही अधिकारियों की निगरानी में तैयार की जा रही है।

श्री तोमर ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे भाइयों से मिलने जरूर आएं, लेकिन जेल के नियमों का पालन करें। किसी भी तरह की अवैध या नशीली सामग्री, रुपए-पैसे लेकर जेल परिसर में प्रवेश न करें। नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post