दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध अतिक्रमणों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गढ़ा बजरिया क्षेत्र में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने दो दुकानों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, उक्त दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। तय समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान निगम की टीम के साथ सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्वच्छ और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।