दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझगवां थाना क्षेत्र के सिंघुली मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को गंभीर अवस्था में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के घमापुर क्षेत्र निवासी रमेश विश्वकर्मा अपनी बेटी श्रेया विश्वकर्मा (25 वर्ष) के साथ स्कूटी से मझगवां से लौट रहे थे। श्रेया सिंघुली स्थित सरकारी अस्पताल में सीएचओ (सर्किल हेल्थ ऑफिसर) के पद पर पदस्थ हैं और रोजाना अपने पिता के साथ ड्यूटी पर आती-जाती थीं। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे स्कूटी से जबलपुर लौट रहे थे कि तभी सिंघुली मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक कमलेश और जुगल किशोर, निवासी दुबयारा – नशे की हालत में थे और लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार पिता-पुत्री कुछ दूर तक घिसटते चले गए। दोनों को गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से सिहोरा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटी श्रेया की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बताया कि श्रेया की नौकरी 2022 में लगी थी। वह सिहोरा में किराए पर कमरा लेकर रहती थी और सप्ताह में एक-दो बार जबलपुर घर भी आती थी। परिवार में मां, दो बहनें और बड़ा भाई भी हैं।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों आरोपी नशे में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
यह दुर्घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने अपील की है कि सड़क पर जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाएं, जिससे इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।