News Update: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट में थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े हैं तार

 

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/दिल्ली। ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक नाइजीरियन ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने एक थाईलैंड की महिला को भोपाल से गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा बताई जा रही है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली में एक नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां दीं, जिनमें एक थाईलैंड की महिला का नाम भी शामिल था। जांच में सामने आया कि यह महिला न केवल ड्रग्स सप्लाई चेन का हिस्सा है, बल्कि ‘यासीन गिरोह’ के साथ मिलकर इस नेटवर्क को सक्रिय रूप से संचालित कर रही थी।

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने भोपाल में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई अंतरराष्ट्रीय लिंक स्वीकारे हैं, जिससे साफ हो गया है कि यह रैकेट केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार थाईलैंड, नाइजीरिया और अन्य देशों से भी जुड़े हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय था और बड़े शहरों में हाई-प्रोफाइल लोगों तक ड्रग्स की सप्लाई करता था। अब पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य विदेशी और भारतीय नागरिकों की तलाश में जुटी है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी संपर्क साधा जा रहा है।

इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने इस नेटवर्क से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक की कार्रवाई में कई किलो ड्रग्स, विदेशी पासपोर्ट, नकदी और संचार उपकरण बरामद किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस रैकेट से जुड़ी और भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post