दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को दो-दो बटनदार चाकू के साथ धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहित सोनकर नामक बदमाश मालगोदाम चौक के पास दो-दो बटनदार चाकू खोंसे हुए किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रमोद सोनी, सत्येंद्र बिसेन, प्रदीप टेकाम एवं रंजीत यादव की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो बटनदार चाकू बरामद हुए। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया, जहां उसके विरुद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Jabalpur News: दो-दो बटनदार चाकू लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा था बदमाश, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
byEditor In Chief
-
0
