MP News: ATM कार्ड की अदला-बदली से कर रहे थे लाखों की ठगी, पुलिस ने दबोचा गिरोह

 

दैनिक सांध्य बन्धु छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी कर रहा था।

इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 45 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, नकद ₹10,000, और एक सोने की अंगूठी जब्त की है।

शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

जून महीने में कोठी चौराहा स्थित एक एटीएम पर केशव नारायण नायक के साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पृष्ठभूमि

पुलिस ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

बंटी उर्फ वीर सिंह राजपूत (हनुमानगढ़, दतिया)


निशांत उर्फ राजा रावत (ललितपुर, उत्तर प्रदेश)


शिवम यादव (ललितपुर, उत्तर प्रदेश)


जीतू उर्फ जितेंद्र पाराशर (नौगांव, मध्य प्रदेश)

इनमें जीतू पाराशर पर लूट, जुआ, मारपीट, अवैध हथियार व वसूली जैसे 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर भी है।

पूछताछ में कई जिलों की वारदातों का खुलासा


पूछताछ में आरोपियों ने गढ़ाकोटा, मकरोनिया, गंज बासौदा, सिरोंज और झांसी समेत कई जगहों पर ठगी की बात कबूली है। इससे स्पष्ट होता है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और राज्य की सीमाओं के बाहर तक अपने नेटवर्क को फैला चुका था।

अन्य जिलों की पुलिस को भेजी गई जानकारी

छतरपुर पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी जानकारियां संबंधित जिलों की पुलिस को भेज दी हैं ताकि उन इलाकों में भी इस गिरोह की ठगी की वारदातों की जांच आगे बढ़ाई जा सके। फिलहाल चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post